छत्तीसगढ़चुनावदुर्ग संभागराजनीति
कांग्रेसियों की गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही, कार्यकर्ताओं पर हमला


बेमेतरा,साजा। अमित शाह के सभा मे शामिल होने पहुँचे भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले का मामला सामने आया है। जहां कई कार्यकर्ता मारपीट में घायल लहूलुहान बताये जा रहे हैं।
भाजपा नेता कमल साहू ने बताया कि आज अमित शाह के विशाल सभा में उमड़ी भीड़ से विधानसभा साजा में कांग्रेसियों की नींद उड़ गयी है।


जब कार्यकर्ता सभा से वापस हो रहे थे तभी भाजपा कार्यकर्ताओं पर जिसमें परदेशी साहू, प्रकाश साहू, सेवाराम साहू प्रमुख हैं इन पर देवकर के कांग्रेसी पार्षद के बेटे ने किया जानलेवा हमला कर कार्यकर्ताओं को चोट पहुचाया है।
- रायपुर में भाजपा का बुलडोज़र एक्शन तेज , बृजमोहन अग्रवाल ने कही ये बात…
- बुलडोजर कार्रवाई का खौफ, NSUI नेता वसीम खान ने किया सरेंडर
- भाजपा के आते ही कार्रवाई शुरू सरकार बनने से पहले ही प्रशासन एक्शन में- चलेगा बुलडोजर वाली सरकार…
- बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश के बाद हरकत में आई पुलिस, छोटा पारा बैजनाथ पारा में देर रात तक खुली रहने वाली दुकानें कराई बंद…
- विधानसभा चुनाव को बहुत गंभीरता से लिया आरएसएस ने, भाजपा की जीत का आधार RSS