मोदी सरकार के खिलाफ तिल्दा कांग्रेस कमेटी की बैठक और प्रेस वार्ता


दिलीप वर्मा, तिल्दा नेवरा । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तिल्दाशहर एवं ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष देवादास टण्डन और बलदाऊ साहू के नेतृत्व में कांग्रेस भवन तिल्दा में शहर एवं ग्रामीण के प्रभारी अश्वनी वर्मा की उपस्थिति में प्रेसवार्ता सपन्न हुई।
इस प्रेस वार्ता में पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने कहा कि मोदी राज में आम जनता की आवाज उठाना एवं भ्रष्टाचार की खिलाफ बोलना गुनाह हो गया है। विपक्ष की आवाज को लगातार दबाने के लिए भाजपा हरकंडे अपना रही है, जिससे लोकतंत्र खतरे में है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए राहुल गांधी लगातार संघर्ष कर रहे हैं।


उन्होंने कहा की राहुल गांधी के साथ कांग्रेस पार्टी ही नहीं अपितु पूरे देश की जनता उनके साथ खड़ी हो रही है। पूर्व विधायक जनक राम वर्मा ने कहा की राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करना एवं बेघर करने का आदेश निकालना इस बात को साबित करता है कि राहुल गांधी ने अडानी का भ्रष्टाचार उजागर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुखती रंग पर हाथ रख दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए कि आखिर अडानी से उनका रिश्ता क्या है। पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहां की राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे जी एवं राहुल गांधी जी के लोकसभा के भाषण को संसद के रिकॉर्ड से हटाकर मोदी सरकार ने अपने तानाशाही रवैया को साबित किया है।
नगर पालिका के सभापति लक्ष्मीनारायण वर्मा, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष देवा दास टंडन ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित हुए।