tv debate beating : टीवी डिबेट में महिला ने शोएब जमई की पिटाई, शो से भागने पर किया मजबूर, देखें वीडियो


नई दिल्ली। tv debate beating देश में इन दिनों गर्मा गरम टीवी डिबेट शो हो रही है। इस दौरान पैनलिस्ट अपना आप खो दे रहे हैं। भाषा की मर्यादा लांघने के साथ मारपीट पर भी उतारू हो जा रहे हैं। ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है। अभी ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है।
tv debate beating जमई को लाइव टीवी पर पीटा
tv debate beating एक टीवी डिबेट शो में शोएब जमई जो खुद को एक इस्लामवादी विद्वान बताते हैं और अक्सर टीवी डिबेट में नजर आते हैं, उन पर एक महिला सह-पैनलिस्ट सुबुही खान ने लाइव टीवी पर हमला कर दिया।
महिला ने शोएब जमई को लाइव टीवी पर पीटा और शो से भागने के लिए मजबूर कर दिया। इस घटना का एक वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फॉलो कारों क्लिक करो


tv debate beating इस क्लिप में सुबुही खान जमई पर अपशब्दों का इस्तेमाल करती नजर आ रही हैं। यह घटना शोएब जमई के ‘अखंड भारत’ पर वीडियो वायरल होने के कुछ ही समय बाद आई है।
बता दें कि इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि बोल छत्तीसगढ़ डॉट इन नहीं करता है।
महिला वीडियो में आरोप लगा रही है कि शोएब जमई कुछ अपशब्द का इस्तेमाल किया। जिसका वह जवाब दे रही है। महिला कहती नजर आ रही है कि तुम मुस्लिम मर्द महिलाओं को वेश्या की तरह इस्तेमाल करते हो। शर्म नहीं आती।
देखें वीडियो-