योगेश्वरानंद नेताम (yogi) कांग्रेस मिलन समारोह कापसी में हुए शामिल, अपने संबोधन में Huge बात कही
बोल छत्तीसगढ़। भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता योगेश्वरानंद नेताम (yogi) कांग्रेस के मिलन समारोह में शामिल हुए। यह कार्यक्रम कापसी में आयोजित किया गया था। इस दौरान योगेश्वरानंद नेताम (yogi) ने सभी सदस्यों को संबोधित किया। योगी ने बताया कि वर्तमान में कांग्रेस की सरकार पूरे भारत वर्ष में नंबर एक पर है और यह कार्य ऐसे ही नही हुआ है।
योगी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना सर्वस्व लगाया है। पूरी ताकत झोंक दी है कि छत्तीसगढ़ का वर्चस्व स्थापित हो और प्रदेश सर्वोच्च शिखर पर रहे। भारत को बनाने में इंदिरा गांधी ने जो बलिदान दिया, राजीव गांधी ने जो बलिदान दिया, महात्मा गांधी ने जो अपने जीवन का बलिदान दिया उसे भारत कभी भूल नहीं पाएगा।
यहां जाएं : https://www.inc.in/intuc
अनूप नाग जैसे विधायक टार्च पकड़ के ढूंढेंगे तो नही मिलेगा – योगी(yogi)
वर्तमान में जिस तरह से अनूप नाग ने अपना सर्वस्व दिया है, आज तक किसी भी दल के नेता ने नही दिया।अनूप नाग ने कभी भी किसी के साथ भी भेदभाव नही किया है। yogi बोले इन्होंने कभी ये नही कहा की ये बंगाली है या आदिवासी है। सबको समान रूप से देखते हुए हर किसी के लिए समान कार्य किया है। पार्टी विशेष को लेकर भी विधायक ने कभी भेदभाव नही किया है भाजपा के भी कार्यकर्ता ने जब भी सहयोग की बात की है विधायक अनूप नाग ने मना नही किया है।
एक सधे हुए व्यक्ति है…
विचार मंच अगर कोई रखे तो प्रदेश में अनूप नाग जैसा कोई विधायक नही है। अनूप नाग केवल अपने ही विधानसभा में नही अलग विधानसभा में और भी बोल बाला है कई जगहों पर मुख्य अतिथि के लिए लोग तरसते हैं और कही भी न्योता मिलता है तो आजतक किसी भी के न्योता को मना नही किया है। आज पखांजूर, अंतागढ़ विधानसभा में अगर कोई विकास की गति को बढ़ाया है तो सिर्फ अनूप नाग है।
वरना गाड़ी तो यूं ही चलती है साहब मजा तो तब आता है जब गाड़ी को रेस में जिताए
कार्यक्रम में मोती शील, परसू नरेटी, सुनील हालदार, पाठक सर, द्विवेदी सर, खोकन बछाड़, मनोज मंडल, राजेंद्र जैन, गौतम रावत, धनराज कोटवार, रमेन मंडल, संजय कीर्तनिया, सपन बैनर्जी, किशोर नाग, संजय बिस्वास, निहार सरकार, माही बिस्वास, अमल बैनर्जी, माणिक पटेल,गौर मंडल, विक्रम मल्लिक राजा हलदार, छोटू बर्मन आदि मौजूद हुए।
यह खबर पढ़ें : https://bolchhattisgarh.in/on-budget-2023-cm-bhupesh-baghel-targeted-theee/