स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
मध्यप्रदेश

bribe Municipality : नामांतरण के लिए 55 हजार की रिश्वत, बाबू गिरफ्तार, टीम से की हाथापाई

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

bribe Municipality नगर पालिका का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी बाबू ने लोकायुक्त की टीम पर हाथापाई की। जिसके चलते पुलिस बुलानी पड़ी।

bribe Municipality एक लाख रुपए मांगी थी घूस


bribe Municipality नगर पालिका में नामांतरण शाखा में पदस्थ बाबू को शुक्रवार को लोकायुक्त की टीम ने 55 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। नामांतरण कराने के एवज में बाबू एक लाख रुपए की मांग फरियादी से कर रहा था। जिसके बाद 55 हजार रुपए में सौदा पक्का हुआ था।

इतना ही नहीं भिंड नपा में कार्रवाई करने पहुंची लोकायुक्त की टीम के साथ नपा में झूमाझटकी हो गई। मामला बिगड़ता देख सिटी कोतवाली और देहात थान पुलिस मौके पर पहुंची।

फॉलो करें क्लिक करें

छापे की खबर से नगर पालिका में अफरातफरी

bribe Municipality आरोप है कि नगर पालिका के अंदर छापामार कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त डीएसपी राघवेंद्र ऋषीश्वर के साथ हाथापाई कर दी। जब लोगों को लोकायुक्त पुलिस के छापे की खबर लगी नगर पालिका में अफरातफरी मच गई। जब स्थानीय मीडिया को इस बात की जानकारी लगी तो नगर पालिका की शटर बंद करके अंदर जाने से रोक दिया। पूरा मामला मध्यप्रदेश के भिंड का है।

जानकारी के अनुसार भिंड के रहने वाले विपिन जैन ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी कि नगर पालिका भिंड में ने मकान के नामांतरण किए जाने को लेकर आवेदन किया है। यहां तैनात क्लर्क अजय राजावत द्वारा एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।

इस शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने फरियादी के साथ नामांतरण शाखा के क्लर्क की वाइज टैपिंग कराई। मामला रिश्वत मांगने का पुष्ट होने पर लोकायुक्त पुलिस ने आवेदक के साथ मिलकर नामांतरण शाखा के बाबू को ट्रैप किए जाने का जाल बिछाया।

आवदेक जैन ने नामांतरण के तौर पर दी जाने वाली रिश्वत का टाइम फिक्स किया। क्लर्क ने नगर पालिका में आवेदक को बुलाया। बिना भय और डर के क्लर्क राजावत ने आवेदक जैन से एक लाख रुपए की पहली किस्त 55 हजार रुपए लिए।

बाहर लोकायुक्त पुलिस रिश्वत लेने के बाद आवेदक के इशारे का इंतजार कर रही थी। तभी लोकायुक्त पुलिस ने छापामारा और क्लर्क को रंगे हाथों दबोच लिए। क्लर्क के दोनों हाथों को धुलवाए गए।

इसे भी पढ़े- clerk arrested : दुष्कर्म पीड़िता से 3300 रुपए घूस लेने का आरोप, कोर्ट का बाबू गिरफ्तार

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button