छत्तीसगढ़बस्तर संभाग

भाकपा माओवादी संगठन के लिए ट्रैक्टर खरीदने का प्रयास शो-रूम से आरोपी गिरफ्तार

♦️प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन का 10.00 लाख रूपये बरामद

♦️मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर 2000-2000 नोट के 5 गड्डी जुमला 10,00,000/- एवं माओवादी पर्चा सहित 01 सहयोगी गिरफ्तार

बोल छत्तीसगढ़। बीजापुर पुलिस को जरिये मुखबीर के सूचना प्राप्त हुई क‍ि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन गंगालूर एरिया कमेटी द्वारा 2000 रूपये मूल्य के नोट को खपाने के लिये गंगालूर क्षेत्र के कुछ लोगो को भाकपा माओवादी संगठन के उपयोग हेतु ट्रैक्टर क्रय करने हेतु ट्रेक्टर शो रूम बीजापुर भेजा गया है ।

फॉलो करें क्लिक करें

सूचना पर थाना कोतवाली की टीम द्वारा पूर्वान्ह 11.00 बजे से बीजापुर शहर के अलग- अलग ट्रैक्टर शो रूम में दबिश दी गई । कोतवाली पुलिस द्वारा जॉन डीयर ट्रैक्टर शो रूम में दबिश देने के दौरान मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिया का व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे मौके पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा पकड़ा गया ।

भाकपा माओवादी
भाकपा माओवादी संगठन का सहयोगी गिरफ्तार

संदेही से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम 1. दिनेश ताती पिता मासा उम्र 23 वर्ष निवासी पालनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर का होना बताया एवं स्वयं को एनजीओ से जुड़ा होना बताया । पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करना एवं संतोषप्रद जवाब नही देने से पास रखे बैग की तलाशी लेने पर 2000 रूपये के नोट की 05 गडडी प्रत्येक में 100 नोट, जुमला 10,00,000/- रूपये एवं 80 नग माओवादी पर्चा मिला ।

बरामद रूपयों के संबंध में पूछने पर संदिग्ध ने बताया कि 6.00 लाख रूपये मुन्ना हेमला, पालनार जनताना सरकार अध्यक्ष द्वारा दिया गया, जो मुन्ना हेमला को गंगालूर एरिया कमेटी इंचार्ज दिनेश मोड़ियम से मिला था तथा 2.00 लाख रूपये शांति पुनेम एसीएम गंगालूर एरिया कमेटी एवं 2.00 लाख रूपये पण्डरू पोटाम (एसीएम) गंगालूर एरिया मिलिशिया कमाण्ड इन चीफ द्वारा इसे दिया गया था । 2000 रूपये मूल्य के नोट प्रचलन से बाहर होने से लेवी वसूली की रकम को ट्रैक्टर क्रय कर खपाने की योजना थी ।

प्रकरण में थाना कोतवाली बीजापुर में छ0ग0 विशेष जन सुरक्षा अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये प्रकरण के आरोपी दिनेश ताती पिता मासा उम्र 23 वर्ष निवासी पालनार थाना गंगालूर को गिरफ्तार कर कब्जे से 2000 रूपये नोट के 05 गड्डी प्रत्येक में 100 नोट, जुमला 10,00,000/- रूपये, 80 नग माओवादी पर्चा एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा बीजापुर का पासबुक प्रकरण में जप्त किया गया ।

प्रकरण में थाना बीजापुर द्वारा वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।

इसे भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/rape-accused-iftar-khan-arrested-for-demanding/

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button