भारत

DRDO Torpedo : स्वदेशी टॉरपीडो दुश्मन के सबमरीन को चंद सेकंड में कर देगा तबाह, भारत को मिली बड़ी सफलता

नई दिल्ली। DRDO Torpedo आधुनिक हथियारों के निर्माण में बड़ी सफलता मिली है। डीआरडीओ द्वारा विकसित टॉरपीडो का परीक्षण सफल किया गया है। इस हैवीवेट टॉरपीडो ने सफलतापूर्वक पानी के भीतर अपने लक्ष्य पर निशाना साधा है। यह हथियार पानी के भीतर कुछ ही सेकेंड में दुश्मन की सबमरीन को तबाह कर देगा। ऐसे में टॉरपीडो का सफल परीक्षण भारत की युद्धक तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम है।

DRDO Torpedo आत्मनिर्भरता के प्रति समर्पण


DRDO Torpedo भारतीय नौसेना ने कहा है कि भारतीय नौसेना और डीआरडीओ के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। टॉरपीडो ने सटीकता से पानी के अंदर अपने लक्ष्य को भेदा। नौसेना ने कहा कि यह आत्मनिर्भरता के तहत भविष्य के लिए हमारी युद्धक तैयारियों के प्रति समर्पण दिखाता है।

इंटीग्रेशन एंटी सबमरीन लड़ाई में बड़ा कदम

फॉलो कारों क्लिक करो

DRDO Torpedo
DRDO Torpedo


DRDO Torpedo नौसेना ने कहा कि नेवल वारशिप का हेलीकॉप्टर के साथ इंटीग्रेशन एंटी सबमरीन लड़ाई और फ्लीट को सहयोग करने की दिशा में बड़ा कदम है। इससे पानी में भारत की युद्धक क्षमताओं में इजाफा होगा और साथ ही मेरीटाइम गतिविधियों को मॉनिटर भी किया जा सकेगा।


भविष्य के युद्धों में नौसेना की ताकत अहम साबित होगी, ऐसे में सबमरीन की भूमिका भी बढ़ेगी। सबमरीन के इस्तेमाल के मुकाबले के लिए टॉरपीडो अहम साबित होंगे।

आईएनएस विक्रांत पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग


बता दें कि पिछले हफ्ते ही भारत को एक और उपलब्धि हासिल हुई थी। दरअसल एमएच60 रोमियो हेलीकॉप्टर ने स्वदेश निर्मित एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की थी।

इसे भी पढ़े- President Murmu Suriname : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को मिला सूरीनाम का सर्वोच्च सम्मान

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button