Uncategorized

तिल्दा-नेवरा:- अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स में मनाया गया अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया


अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स में 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसका शुभारंभ संयंत्र प्रमुख देवनाथ गुहा द्वारा ध्वजारोहण कर संयंत्र के मुख्य द्वार पर प्लांट के सभी वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी गण एवं श्रमिक गण उपस्थिति में किया गया।
संयंत्र प्रमुख देवनाथ गुहा ने बताया की 1944 में मुंबई बंदरगाह विस्फोटक उतारते समय अचानक लगी आग को बुझाने में 66 जवान शहीद हो गए थे। उनकी याद में हर वर्ष अग्निशमन सप्ताह मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि सप्ताह के अंतर्गत आम नागरिकों को अग्निकांडों से होने वाले नुकसान के प्रति जागरुक कर बचाव के उपाय बताए जाएंगे
सुरक्षा एवं सुरक्षित बने रहना हमारे जीवन में महत्व रखता है इसलिए प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस मनाया जाता है हमें हर पल यह याद रखना चाहिए की ऐसे कार्यो को नहीं करना चाहिए जो स्वयं या दूसरों के लिए कोई दुर्घटना का कारण बने इसी सोच के साथ आज के इस कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम समस्त में अधिकारीगण द्वारा अग्नि सुरक्षा के बारे में अपने अपने विचार रखे गए कार्यक्रम का संचालन उदय शंकर लाल विभाग प्रमुख ईआर एंव एडमिन द्वारा किया गया।

उन्होंने बताया की ने बताया कि आगजनी की आपात स्थिति में लोगों की जान बचाने का काम किया जाता है। कई बार स्टाफ आग की चपेट में आ जाते है। लोगों के मदद करते हुए जान गंवाने वाले कर्मचारियों की याद में हर साल अग्नि सेवा सप्ताह मनाया जाता है। स्कूल, कालेज, चौक-चौरहा व अलग-अलग संस्थानों में जाकर लोगों को अग्नि दुर्घटना से बचाव की जानकारी देंगे। दीपक जयसंधानी द्वारा सुरछा प्रार्थना कराई गई और आग लगने ये सावधानी बरतें बाते बताई

  • आग लगने पर तुरंत सूचना दें। यह न सोचें कि कोई दूसरा इसकी सूचना पहले ही दे चुका होगा।
  • आग लगने पर सबसे पहले इमारत की अग्नि चेतावनी की घंटी फायर अलार्म को सक्रिय करें। फिर बहुत जोर से आग-आग चिल्लाकर लोगों को सचेत करें। चेतावनी कम शब्दों में ही दें, नहीं तो लोगों की घटना की गंभीरता समझने में ज्यादा समय लग जाएगा।
    । अजय चतुर्वेदी द्वारा सयंत्र में कार्यरत सभी कर्मचारियों श्रमिकों को सुरक्षा शपथ दिलाई गई
    के. व्ही,एन, मूर्ति- प्लांट टेक्नीकल हेड द्वारा सभी को अग्नि सुरक्षा के बारे में मार्गदर्शित किया गया और कहा की पिछले कुछ वर्षों में अग्निशमन सेवा की बढ़ी जिम्मेदारियां : अग्निशमन सेवा का दायित्य और जिम्मेदारी अब पहले से बढ़ गई है। पहले आग बुझाने और जीवन संपत्ति की रक्षा तक सीमित थे। लेकिन अब दायित्व और जिम्मेदारी बढ़ गई। अब खतरनाक सामग्रियों से होने वाली घटनाओं, उन्नात आपातकालीन चिकित्सा स्थितियों, सीमित स्थान में बचाव, खाई और पानी के नीचे होने वाले बचाव अभियानों की भी जिम्मेदारी दे दी गई है।
Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button