छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

Pahadi Korwa suicide : राज्यपाल से मिले भाजपा नेता, आत्महत्या मामले की दी जानकारी

रायपुर। Pahadi Korwa suicide जशपुर में कोरवा पहाड़ी परिवार की सामूहिक आत्महत्या मामले में भाजपा सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात की है। भाजपा के सांसद और विधायक राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान आत्महत्या मामले में करायी गई जांच की तथ्यात्मक जानकारी उन्हें दी गई।

Pahadi Korwa suicide इन प्रमुख नेताओं ने की मुलाकात

Pahadi Korwa suicide भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष अरूण साव की अगुवाई में छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, पुन्नूलाल मोहिले और पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक राज्यपाल से मिलने पहुंचे।
बता दें कि जशपुर जिले में पहाड़ी कोरवा परिवार के चार लोगों की लाश फंदे पर मिली थी। इस पर भाजपा ने जांच समिति बनाकर जांच कराई थी। भाजपा राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद इस मामले में राष्ट्रपति से भी मुलाकात करने की तैयारी में हैं।

फॉलो कारों क्लिक करो

‘घर में भूखमरी की स्थिति थी’

Pahadi Korwa suicide वहीं पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि हम जब मृतक के घर गए तो घर में न एक किलो चावल मिला न हांडी मिली। भूख की वजह से पहाड़ी कोरवा दंपति ने अपने बच्चों के साथ खुदकुशी की है। भूखमरी की स्थिति थी। उस गांव के आसपास रोजगार का कोई साधन नहीं है। 10 किलोमीटर दूर पीडीएस के राशन के लिए जाना पड़ता है, क्षेत्र में सड़क नहीं है, स्कूल भी 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। 137 गांव उस क्षेत्र में है, जिसमें 100 से ज्यादा गांवों में सड़क नहीं है।

नारायण चंदेल ने आगे कहा कि पहाड़ी कोरवा दंपत्ति के परिजनों को पर्याप्त सहायता राशि मिलना चाहिए और ऐसी घटनाएं नहीं हो उसके लिए सरकार ठोस कदम उठाना चाहिए। 50 लाख रुपये मुआवजा यूपी में छत्तीसगढ़ की सरकाए ने दिया, यहां भी परिवार को उतना ही दे दें।

इसे भी पढ़े- बेमेतरा में हिन्दू युवक की निर्मम हत्या, VHP द्वारा छत्तीसगढ़ बंद का एलान,11 आरोपी गिरफ्तार

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button